लखनऊ की यात्रा
१. भूल भुलैया
२. चिड़िया घर
३. रेजीडेंसी ०९-०२-२०११
४.सहारागंज (सहरमोल )
५.आंबेडकर पार्क
६.फन रेपुब्लीक मोल
७.रेवेर्स साइड मोल
८.नारी नाट्यकला केन्द्रीय ०९-०२-२०११
९.हाईकोर्ट
१०.सिरडी के साईं बाबा
भूल भुलैया
१. भूल भुलैया- सबसे ख़ास बात यह था की अगर दुश्मन मेनगेट पर है तो भूल भुलैया में एक ऐसा स्था हा जो वह के लोग दूर से देखकर वह से वार कर सकते है और दुश्मन देख भी नहीं पायेगा
२.वहापर एक कुआं है जो की खजाने की चाभी उसी में गिरी हुई है आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है
३.भूल भुलैया में जितने भी खिड़की है और दरवाजे है सब एक जैसा ही बने हुए है उसमे जाने का एक ही दरवाजा है और आने का भी उसी रास्ते से आते है लेकिन फिर भी लोग भूल जाते है
खुबसूरत गार्डेन विदेशी पर्यटक भी यहाँ आते
४. इस में सुरंग भी बने हुए है जो की चारों दिशायों की तरफ जाने रास्ता था लेकिन अब बंद हो चूका है
५. मकबरा भी बना हुआ है और भूल भुलैया में कोई माची का तीली जलने पर उसमे से माचिस के तीली के जलने की आवाज स्पस्ट सुनाई देती है !
२. चिड़िया घर-
1 चिड़िया घर में मेनगेट पर प्रवेश करते ही वहा पर स्क्रीन पर उसके अन्दर कौन कौन से जानवर, पशु पक्षी है slide के माध्यम से दीखाया गया है फिर आगे जैसे जैसे जायेंगे वैसे वैसे आपको सभी जानवर देखने को मिलेंगे गोष्ठीयों में एकजुट बैठे मिलेंगे कई रंग के चिड़िया जो आप कभी देखें नहीं होंगे तोता की अनेक किस्में को भी देखने क मिलेंगी
शेर ,चीता, तेंदुआ, सफ़ेद शेर, भालू, चिम्पैंजी , गैंडा , दरियाई घोडा, जीरफ मगरमक्ष घड़ियाल आदि अक्नेक जानवर देखने को मिलते है
२. सांप में जहरीले सांप अजगर कोबरा आदि देखने को मिलेंगे
३. कौन सा जानवर को कितना भोजन लिमिट में देना चाहिए सब कुछ लिखा हुआ मिलेगा
४. सबसे बड़ी बात तो यह है की उसमे ट्रेन की सुविधा भी है बच्चों को बैठकर कर उस ट्रेन के माद्यम से सब जानवरों को देखना आदि