पहले प्यार का पहला गम
पहली बार हुई आँखे नम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
हमने थे देखे साथ जो मिलकर सपने रूठ गये
सारे खिलौने कांच के निकले चन से टूट गये
अब हम है तन्हाई है एक उदासी छाई है
धड़कन भी है जैसे मध्यम मध्यम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
तुम जो नहीं तो दुनिया हमको अच्छी नहीं लगती
तुम जो नहीं तो बात कोई हो सच्ची नहीं लगती
हमने दिल को समझाया
हमने दिल को समझाया
सब बातों से बहलाया
लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम
आ भी जाओ वरना रो देंगे कम
पहले प्यार का पहला गम
पहली बार हुई आँखें नम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम Harish Chand vishwakarma