माँ चन्द्रिका देवी लखनऊ
बहुत दिनों से माँ के दरबार में जाने के लिए उत्सुक था वो आज अवसर आखिर में मिल ही गया! आर आज माँ ने हमें बुला ही लिया
आज का दिन बहुत अच्छा रहा है आज हम और हमारे साथी माँ चंद्रिकादेवी के दरबार में माथा टेकने का जो थोड़ा सा समय मिला वो हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है माँ के दर्शन को पाकर के हमारे मन में जो ख़ुशी हुई वो मई शव्दों में वर्णन नहीं कर सकता लेकिन ये जरुर कहूँगा की ये सब माँ की कृपा से ही हमें अवसर मिला है और ये हमारे लिय बड़ी सौभाग्य की बात ही
बाबा शिवजी का भव्य मूर्ति कुण्ड में स्थापित है जो की मंदिर की शोभा को और आकर्षित कर रहा है
बाबा शिवजी की महान कृपा भक्तों पर बनी हुई है
शिवजी की प्रतिमा कितनी आकर्षित लगती है
इसके बाद हम सब ने नक्षत्रशाळा आदि स्थानों पर गए और वह पर ग्रहों के बारे में पूरा दिखाया गया पूरा ब्रहमां में गृह नक्षत्र आदि को देखा गया
हरीश विश्वकर्मा