Tanhati
Mil Ke Bicharna Dastoor Hai Zindagi Ka
Ik Yahi Qissa Mashoor Hai Zindagi Ka
Beete Hue Pal Kabhi Laut K Nahi Aate
Yehi Sab Se Bara Qasoor Hai Zindagi Ka
Ik Yahi Qissa Mashoor Hai Zindagi Ka
Beete Hue Pal Kabhi Laut K Nahi Aate
Yehi Sab Se Bara Qasoor Hai Zindagi Ka
Ye Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे -१
तस्वीर में कोई बसता नहीं हम क्या करें
तुम्ही कह दो ये जाने वफ़ा हम क्या करे
लूटे दिल में दिया जलता नहीं हाँ क्या करें
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे
किसी के दिल में बस के तडपाना नहीं अच्छा -२
निगाहों को छलकाना देख के छुप जाना नहीं अच्छा ,
उम्मीदों के खिले गुलसन को झुलसना नहीं अच्छा
हमें तुम बीन कोई जचता नहीं हम क्या करे
तुम्ही कह दो ये जाने वफ़ा हम क्या करे
लूटे दिल में दिया जलता नहीं हाँ क्या करें
मोहब्बत कर तो ले लेकिन मोहब्बत रास आये भी -२
दिलों को बोह्ज लगाते है कभी जुल्फों के साए भी
हजारों गम है इस दुनिया में अपने भी पराये भी
मोहब्बत ही क्या गम तनहा नहीं हम क्या करे
तुम्ही कह दो ये जाने वफ़ा हम क्या करे
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे
बुझा दो आग दिल की या इसे खुल कर हवा दे दो-२
जो इसका मोल दे पाए उसी अपनी वफ़ा दे दो
तुम्हारे दिल क्या है बस हमें इतना पता दे दो
के अब तनहा सफ़र कटता नहीं हम क्या करे
लूटे दिल में दिया जलता नहीं हाँ क्या करें
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे
Harish vishwakarma
हजारों गम है इस दुनिया में अपने भी पराये भी
मोहब्बत ही क्या गम तनहा नहीं हम क्या करे
तुम्ही कह दो ये जाने वफ़ा हम क्या करे
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे
बुझा दो आग दिल की या इसे खुल कर हवा दे दो-२
जो इसका मोल दे पाए उसी अपनी वफ़ा दे दो
तुम्हारे दिल क्या है बस हमें इतना पता दे दो
के अब तनहा सफ़र कटता नहीं हम क्या करे
लूटे दिल में दिया जलता नहीं हाँ क्या करें
ये दिल तुम बीन कही लगता नही हम क्या करे
Harish vishwakarma
No comments:
Post a Comment