Saturday, July 23, 2011

Love is Wife

 
Biwi ko apni palkon pe bitha lo,
De k khushi us k sary gham chura lo.
Pyar aisa kro k sub dekhte reh jaen
Parosan bi aa k kahe
"mjhe bi apni bewi bana lo"...
 


Thursday, July 21, 2011

Aisi Apni Wife Ho

अपनी ऐसी वाईफ हो
 पांच छः जिसकी हाईट हो 
जींस टाईट- टाईट हो
 चेहरा जिसका ब्राईट हो 
उमर बाईस से सत्ताईस हो,
ऐसी अपनी वाईफ हो 

पडोसी जब बात करे तो हाथ में नाइफ़ हो
डीनर के वक़्त केंडल  लाइट हो  
हम में तुम में कभी न कोई फाईट हो 
मिलने के बाद दिल डीलाईट हो 
ऐसी अपनी वाईफ हो 

Our Birthday

Happy birthday 20/07/1988
First time apni jiwan me 23 warsh ke hone par bahut khushi hui mera happy birth day manya gaya wo bhi office me


Saturday, July 2, 2011


मोहब्बत करके तो देखो 
मोहब्बत करके देखो तो, मोहब्बत क्या नहीं करती !
मोहब्बत खुद भी होती है, मोहब्बत खुद हो जाती है!
मोहबत खुद बनाती है,मोहब्बत खुद भी बनती है !
मोहब्बत खुद भी अंधी है, मोहबत अँधा करती है !
मोहब्बत झुक भी सकती है, मोहब्बत झुका भी देती  है!
मोहब्बत खुद भी नफ़रत है, मोहब्बत प्यार भी करती है !
मोहब्बत प्यार है दिल का, मोहब्बत एसार भी करती है!
मोहब्बत काम है दुःख का, मोहब्बत नाम है सुख का !
मोहब्बत नाम है इस का, मोहब्बत इस ही को कहते है!
मोहबत करके देखो तो, मोहब्बत क्या नहीं करती! 


Harish Vishwakarma

Yaaden

पुराने यादें 
१.
वक़्त है बदला और बदली सी कहानी है 
संग मेरे हसीं पल की यादें पुरानी है 
ना लगाओ मेरे जख्मों पर मरहम 
मेरे पास उसकी बस यही एक निशानी है 
२.
 उसको चाहा भी तो इजहार ना करना  आया 
कट गयी उम्र हमें प्यार न करना आया 
उसने मांगी भी तो हमसे जुदाई मांगी 
और हम थे की हमें इनकार ना करना आया 
३.
वो मिल जाती है कहानी बनकर,
दिल में बस जाते है निशानी बनकर!
जिन्हें हम रखते है अपनी पलकों पर,
क्यों निकल जाते है वो आंसूं बनकर
४.
बरसों के बाद होती हके मुलाक़ात,
फिर भी रहती है दिल में दिल की बात!
नजरों से करना पड़ता है प्यार 
पर नजर मिलाने  के लिए भी करना पड़ता है इंतज़ार
५.
विखरे आंसूं के मोती हम पिरो ना सके 
उसकी याद में साड़ी रात सो ना सके 
बह ना जाए आंसूं में तस्वीर उसकी 
यही सोचकर हम रो ना सके 
६.
हर शाम आती है आपकी याद लेकर 
हर शाम जाती है आपकी याद लेकर 
लेकिन हमें इंतज़ार है उस शाम का 
.जो आएगी आपको साथ लेकर 
Harish vishwakarma