पुराने यादें
१.
वक़्त है बदला और बदली सी कहानी है
संग मेरे हसीं पल की यादें पुरानी है
ना लगाओ मेरे जख्मों पर मरहम
मेरे पास उसकी बस यही एक निशानी है
२.
उसको चाहा भी तो इजहार ना करना आया
कट गयी उम्र हमें प्यार न करना आया
उसने मांगी भी तो हमसे जुदाई मांगी
और हम थे की हमें इनकार ना करना आया
३.
वो मिल जाती है कहानी बनकर,
दिल में बस जाते है निशानी बनकर!
जिन्हें हम रखते है अपनी पलकों पर,
क्यों निकल जाते है वो आंसूं बनकर
४.
बरसों के बाद होती हके मुलाक़ात,
फिर भी रहती है दिल में दिल की बात!
नजरों से करना पड़ता है प्यार
पर नजर मिलाने के लिए भी करना पड़ता है इंतज़ार
५.
विखरे आंसूं के मोती हम पिरो ना सके
उसकी याद में साड़ी रात सो ना सके
बह ना जाए आंसूं में तस्वीर उसकी
यही सोचकर हम रो ना सके
६.
हर शाम आती है आपकी याद लेकर
हर शाम जाती है आपकी याद लेकर
लेकिन हमें इंतज़ार है उस शाम का
.जो आएगी आपको साथ लेकर
Harish vishwakarma