४१
मनुष्यों की कार्यसिद्धि के लिए उत्तम, माध्यम और अधम-
ये तीन प्रकार के उपाय सुने जाते है, ऐसा वेदवत्ता विद्वान जानते है!
४२
उत्तम, माध्यम और अधम - तीन प्रकार के पुरुष होते है!
इनको यथा योग्य तीन ही प्रकार के कर्मों में लगाना चाहिए!
४३
तीन ही धन के अधिकारी नाजी माने जाते - स्त्री पुत्र तथा दास!
ये जो कुछ कमाते है ओव धन उसी का होता है जिसके अधीन ये रहते है
No comments:
Post a Comment