Saturday, February 2, 2013

जिस भजन में राम का नाम ना हो
 
जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर ने घुमाना ना चाहिए॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी रुलाना चाहिए॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए।
चाहे मैया कितनी बैरी हो, उसे राज़ छुपाना ना चाहिए॥

harish chand Vishwakarma 

No comments:

Post a Comment