Friday, February 8, 2013

Life



तुमको कुछ लिखना चाहा ......
लेकिन तुमने कुछ पूछा ही नहीं .....
तुमको कुछ बताना चाहा ....
लेकिन तुमने कुछ सूना ही नहीं .....
तुमको नज़रें उठा कर देखा ...
लेकिन तुमने देखा ही नही ....
तुम मेरी जिन्दगी में आई ....
लेकिन तुमको पता ही नहीं ...
तुमको कुछ देना चाहा .....
लेकिन तुमने मूढ़ कर देखा ही नहीं ...
तुमसे मैंने मोहब्बत की ..
लेकिन सब कुछ समझ कर भी 
तुमने कुछ समझा ही नहीं ...

 Harish chand Vishwakarma

No comments:

Post a Comment