गाना - वो जाने वाले हो सके तो लौट के आना
वो जाने वाले हो सके तो लौट के आना
ये घात तो ये बात भूल ना जाना
बचपन के तेरे मीत तेरे संग के सहारे
ढूंढेंगे तुझे गली गली सब इ गम के मारे
पूंछेंगी हर निगाह ये तेरा ठिकाना
दे दे के ये आवाज कोई हर घडी बुलाये
फिर जाए जो उस पार कभी लौट के ना आये
है भेद ये कैसा कोई पूछ तो बताये
वो जाने वाले हो सके तो लौट के आना
ये घात तो ये बात भूल ना जाना
बचपन के तेरे मीत तेरे संग के सहारे
ढूंढेंगे तुझे गली गली सब इ गम के मारे
पूंछेंगी हर निगाह ये तेरा ठिकाना
दे दे के ये आवाज कोई हर घडी बुलाये
फिर जाए जो उस पार कभी लौट के ना आये
है भेद ये कैसा कोई पूछ तो बताये
No comments:
Post a Comment