Thursday, March 10, 2011

yaaden

जब याद करते है आप को, वो वक़्त सुहाना होता है!
उठ जाती है कलम लिखने को वो प्यार दीवाना होता है!
कर देती है हाल ये दिल बयान शायराना होता है!
जब याद करते ही आप को वो वक़्त सुहाना होता है

रोज़ किसी  का  इंतज़ार होता है 
रोज ये दिल बेक़रार होता है 
कास के कोई समझ पाता
की चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है  

No comments:

Post a Comment