Wednesday, December 1, 2010

Aaina

१:-आइना हटा दो ऐ सूरत देखने वालों ,
   तुम्हे आईने की क्या जरुरत 
   हम जो है तुम्हे देखने वाले 
२:-आइना सामने रखोगी यो याद आऊंगा 
   अपनी जुल्फों को सवारोगी तो याद आऊंगा,
   
  भूल जाना मुझे आसन नहीं है इतना 
   जब मुहे भूलना चाहोगी तो याद आऊंगा,
  
   एक दिन भीगे थे बरसात में हम दोनों 
   अब जो बरसात में भिगोगी तो याद आऊंगा,
  
   याद आऊंगा उदासी की जो रुत आएगी
   जब कोई जस्न मनाओगी तो याद आऊंगा,
   आइना सामने रखोगी तो याद आऊंगा 
   अपनी जुल्फों को सवारोंगी तो याद आऊंगा,

Written by:- Harishchand V.

No comments:

Post a Comment