दिल में एक तूफान सा उठेगा!
यादों की झरोखों में जब देखेंगे तुम्हें,
दिल में एक तूफान सा उठेगा!
जब अस्कों के साथ बहेंगे अरमान ,
दिल में एक तूफान सा उठेगा !
अगर मिल गये जिंदगी के किसी मोड़ पर,
वक़्त बस वही ठहर जायेगा!
अगर मिलेगा कहीं जहाँ में साहिल से साहिल,
दिल में एक तूफ़ान सा उठेगा !
Written by: - Harish chand Vishwakarma
No comments:
Post a Comment