Monday, December 13, 2010

Dosti

दोस्ती 
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदिगी से बड़ा प्यार
प्यार से बड़ी दोस्ती है 
दोस्ती एक अफसाना है 
निभावो तो अपना है 
और भूल जाओ तो सपना है 

कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते है!
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते है!
इतहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है!

भूल से भी कभी हमें याद किया करो,
प्यार नहीं तो शिकायत ही किया करो,
इतना भी गैर ना समझो की बात ही ना किया करो,
फोन नहीं तो offliner ही दिया करो !

Written by : - Harish chand Vishwakarma 

 

No comments:

Post a Comment