दोस्ती
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदिगी से बड़ा प्यार
प्यार से बड़ी दोस्ती है
दोस्ती एक अफसाना है
निभावो तो अपना है
और भूल जाओ तो सपना है
कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते है!
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते है!
इतहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है!
भूल से भी कभी हमें याद किया करो,
प्यार नहीं तो शिकायत ही किया करो,
इतना भी गैर ना समझो की बात ही ना किया करो,
फोन नहीं तो offliner ही दिया करो !
Written by : - Harish chand Vishwakarma
No comments:
Post a Comment