मोहब्बत मुझे थे उसी से ...सनम
यादों में उसकी ये दिल तडपता रहा....
मौत भी चाहत को मेरे रोक न सकी...
कबर में भी ये दिल धडकता रहा
2
काश तुम मुझे एक ख़त लिख देते,
मुझमे क्या - क्या थी कमी, ये तू बता देते!
ताड़ते दिल से मेरे तुमने नफरत क्यों की,
नफरत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते!
3
मैंने सपनों को दूर होते हुए देखा है,
जो मिले नहीं उसे खोते हुए देखा है !
लोग कहते फूल सदा मुस्कराते है
मैंने एकेले में फूलों को रोते हुए देखा है
4
सामने ना हो तो तरसती है आँखे,
याद में तेरी बरसती है आँखे !
मेरे लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ
आपका बेपनाह इंतज़ार करती है आँखें?
No comments:
Post a Comment