तेरे आँखों में भरा प्यार का सागर लिखूं,
या तेरी मुस्कान में छुपा अपना जीवन लिखूं
चुप चुप कुछ बोलती ये तेरी साँसे लिखूं
या तेरी आहट की छेदी हुई कोई धुन लिखूं !
तेरी आवाज को तरसते अपनी अरमान लिखूं
या तेरी दीदार में अपना इंतजार लिखूं !
वो एक बीते पल, महीने साल लिखूं ,
या वो सदियों सी लम्बी रात लिखूं!
तेरे पास होने की ख़ुशी लिखूं,
या इस दूरी में गिरे मेरे आसूं लिखूं
तुझे अपनी साँस लिखूं
या अपनी धडकनों की सांस लिखूं
क्या लिखूं
या अपने दिल मे बसा तेरे लिए प्यार लिखूं
Written by: - Harish Chand V.
No comments:
Post a Comment